ac coach in train
ac coach in train

कोरोना काल में रेलवे यात्रियों के लिए ट्रेन का सफर अब आसान नहीं रहा। एक तो ट्रेने वैसे भी कम चल रही हैं और दूसरी ओर टिकट भी पहले से महंगे मिल रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के रेल यात्रियों की जेब पर असर पड़ता दिख रहा है। रेलवे मुजफ्फरपुर के रास्ते सहरसा व नई दिल्ली के बीच चलने वाली वैशाली सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस और हाजीपुर के रास्ते सहरसा व आनंद विहार के बीच चलने वाली पूर्वईया एक्सप्रेस में तीन स्लीपर कोच हटाकर तीन नए थर्ड एसी कोच लगने जा रहा है।

रेलवे के इस फैसले के बाद दोनों ट्रेनों के यात्रियों को स्लीपर छोड़ कर एसी में यात्रा करनी पड़ेगी। एक कोच में कुल 72 सीटें होती हैं। और अप-डाउन मिलाकर छह कोचों में कुल 864 यात्रियों को स्लीपर छोड़कर अब एसी में यात्रा करनी पड़ेगी। ऐसे में यात्रियों की जेब पर इसका बेशक असर पड़ेगा क्योंकि जो स्लीपर का टिकट 540 रूपये का मिलता था अब वही पर एसी टिकट 1420 का पड़ेगा।

दोनों ट्रेनों में हुए बदलाव को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में बताया गया है की दोनों ट्रेनों में एक-एक सामान्य कोच बढ़ा दिया जाएगा जिससे ट्रेन में सामन्य कोच की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी। दूसरी ओर दोनों ट्रेनों में से फर्स्ट एसी और सेकंड एसी के कोच हटा दिए जाएंगे। दोनों ट्रेनों में पहले की तरह 22 कोच होंगे।