agarbatti store
agarbatti store

हम सब ने अक्सर देश के बड़े बड़े घोटालों में बड़े बड़े नेताओं के नाम आते हुए देखते हैं अब चाहे वो बोफोर्स घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का नाम हो या फिर 2G घोटाले में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि का पूरा खानदान। किसी न किसी घोटाले में कहीं न कहीं से नेता का नाम आ ही जाता है लेकिन बिहार से ऐसा रोचक मामला सामने आया है जिसपर विश्वास करना मुश्किल है। हम सब जानते हैं की बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में शामिल होने के कारण जेल में थे और अब ज़मानत पर बाहर हैं लेकिन अब उन्ही के घर में किसी के साथ पैसों का घोटाला हो गया है। दरअसल लालू के बड़े बेटे और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कुछ समय पहले अगरबत्ती का बिज़नेस शुरू किया था। अब उन्ही की कंपनी का कर्मचारी उन्हें 71 हज़ार रूपये का चुना लगाकर भाग गया है।

आरोप आशीष रंजन नमक शख्स पर है जोकि तेज प्रताप की कंपनी में मार्केटिंग का काम देखता था। तेज प्रताप ने आशीष रंजन के खिलाफ पटना के एसकेपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी आशीष पटना का ही रहने वाला है और पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है। एसकेपुरी थानाध्यक्ष को लिखी चिठ्ठी में तेज प्रताप ने कहा, ”आशीष रंजन मेरे यहां मार्केटिंग का काम देखता है। उसने बिना मेरी अनुमति के फ्रॉड करते हुए अपने अकाउंट में 71 हज़ार रूपये मंगा लिए हैं। यह पैसे मेरी कंपनी एल आर राधाकृष्ण अगरबत्ती के अकाउंट में जानी थी। अतः उनपर उचित क़ानूनी कार्रवाई की जाए”I

तेज प्रताप ने हाल ही में अपनी अगरबत्ती की कंपनी की शुरुवात की थी। उन्होंने दावा किया था की इस अगरबत्ती को बिना केमिकल का इस्तेमाल किए फूलो से बनाया गया है। उन्होंने पहली बार यह अगरबत्ती मथुरा से खरीदी थी और पहली बार इसे दिल्ली में अपने दोस्त की फैक्ट्री में बनते हुए देखा। इसे बनता देख तेज प्रताप को भी इसकी शुरवात करने का विचार आया था। तेज प्रताप का दावा है की इसकी खुशबु 10 दिन तक रहती है।