बिहार में राज्य सरकार जल्द ही ज़मीन की खरीद-बिक्री अपनी सरकारी वेबसाइट के ज़रिये ऑनलाइन शुरू करने जा रही है। इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है। अब ज़मीन मालिक अपनी ज़मीन से जुड़ा ब्यौरा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल पर डालेंगे और ज़मीन खरीदार अपनी ज़रूरत के हिसाब से बताएंगे की उन्हें कितनी ज़मीन खरीदनी है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इससे जुड़ा प्रस्ताव तैयार किया है जल्द ही इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास मंज़ूरी के लिए भेजा जाएगा और मंज़ूरी मिलते ही इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद बिहार में उद्योगों के लिए ज़मीन मिलना आसान हो जाएगा। उद्योग लगाने वाले व्यवसायी अब सरकारी वेबसाइट के जरिए जान सकेंगे कि उनकी जरुरत के लिए जमीन कहां-कहां उपलब्ध है।
ज़मीन की खरीद-बिक्री के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल के ऊपर एक ख़ास व्यवस्था होगी। एक तय प्रक्रिया के तहत खरीददार और ज़मीन मालिक ज़मीन के ब्योरे की सत्यता की जांच ऑनलाइन करा सकेंगे। ज़मीन पर कोई विवाद है या नहीं या फिर ज़मीन का मालिक उसका असली हक़दार है या नहीं यह सब जाकारी भी सरकार पोर्टल पर उपलब्ध कराएगी।
खरीददार ज़मीन के ऑनलाइन रिकॉर्ड के आधार पर ज़मीन की सही कीमत आंक सकेंगे। ज़मीन की स्थिति और ज़मीन कितनी है यह सब वेबसाइट उपलब्ध होगा। इसमें ख़ास बात यह की खरीददार लोकेशन के हिसाब से अपनी ज़रूरते बताएँगे। वेबसाइट की भूमिक बिक्री के लिए लोकेशन के आधार पर जमीन की उपलब्धता और उस तरह की जमीन के लिए उपलब्ध खरीददारों की पुख्ता जानकारी देने की होगी।