स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जयंती के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ओपन-एयर थिएटर के साथ एक ऑडिटोरियम, पेरुन्थालाइवर कामराजर मणिमंडपम (Perunthalaivar Kamarajar Manimandapam) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वो एक MSME टेक्नोलॉजी सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे।

पुडुचेरी में स्थापित, यह MSME टेक्नोलॉजी सेंटर 122 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ स्थापित किया गया है। यह इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) क्षेत्र पर केंद्रित नवीनतम तकनीक से लैस होगा। यह युवाओं को कौशल का पता लगाने और हर साल 6,400 ट्रेनी को प्रशिक्षित करने के लिए सशक्त बनाने में योगदान देगा। वहीं, इस मणिमंडपम का निर्माण लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह मुख्य रूप से शैक्षिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा, और इसमें 1000 से अधिक लोग बैठ सकते हैं।

प्रधानमंत्री 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (National Youth Festival) का उद्घाटन पुडुचेरी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। इस महोत्सव का उद्देश्य भारत के युवाओं के दिमाग को आकार देना और उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए एक संयुक्त शक्ति में बदलना है। यह सामाजिक एकता और बौद्धिक और सांस्कृतिक एकीकरण में सबसे बड़े अभ्यासों में से एक है। इसका उद्देश्य भारत की विविध संस्कृतियों को लाना और उन्हें ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के एक सूत्र में इंटेग्रेट करना है।