robeery in patna
robeery in patna

बिहार में आये दिन चोरी की घटनाये बढ़ती जा रही है। आम लोग अब इस डर में जी रहे हैं की कब उनके बरसो की जमापूंजी चोरी हो जायेगी और उन्हें पता भी नहीं चलेगा। बिहार में चोरी का ताज़ा मामला पटना के पालीगंज का है जहां चोरो ने एक ही रात में 6 दुकाने लूट ली।

पालीगंज के विक्रम बाजार में रात्रि पुलिस गश्ती को ठेंगा दिखाते हुए, एक ही रात में छह दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। शुक्रवार की सुबह सभी दुकानदारों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला, और पीड़ितों को जल्द ही चोरों को पकड़ लेने का आश्वासन दिया। पुलिस की ओर से बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है। इसके अलावा दो टीम बनाकर चोरों की तलाश में छापेमारी भी की जा रही है।

अब सवाल पुलिस पर उठता है की पुलिस के गश्त करने के बावजूद चोर चोरी करने में सफल हो गए। वैसे तो बिहार में सुशासन बाबू की सरकार है लेकिन पुलिस के रवैये और चोरो की निडरता को देख ये नहीं लगता की बिहार में किसी भी तरह का सुशासन है। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है और सरकार को इस विषय में ठोस कदम उठाने चाहिए।