बीते दिनों देश के विभिन्न स्थानों से दिल्ली पुलिस ने 6 आतंकियों को पकड़ा था। ऐसे में देश के विभिन्न राज्य की तरह बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस ने भी चौकसी बढ़ा दी है। रेलवे सुरक्षा बल ने उत्तर बिहार के 13 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। आतंकी, भीड़ भाड़ वाले इलाकों को निशाना बना सकते हैं। खासतौर पर उत्तर बिहार में पड़ने वाले दो रेल पुलिस जिलों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। आरपीएफ द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद इन जिलों में चौकसी खासी बढ़ा दी गई है।
समस्तीपुर आरपीएफ मंडल के सुरक्षा आयुक्त द्वारा बताया गया की इस सम्बन्ध में समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, मधुबनी, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया जिलों के एसएसपी अैर एसपी को पत्र लिखा गया है। बीते दिनों दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्त्तार किए गए आतंकियों के आईएसआई एजेंट होने की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ में पता चला था की देश के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले स्थान, रेलवे ट्रैक एवं सरकारी दफ्तरों को आरडीएक्स से उड़ाने की मंशा उजागर हुई थी। ऐसे में सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए चौकसी बरतने की ज़रूरत है।
रेलवे पुलिस और जिलों के एस्पियों को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अपने स्तर पर विशेष निगरानी के लिए अधीनस्थ अधिकारीयों और थाना प्रभारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। अलर्ट को देखते हुए राज्य भर में सभी भीड़ भाड़ वाले स्थान और रेलवे ट्रैक पर चौकसी और पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। अलर्ट वाले जिलों में एसपी द्वारा अपने स्तर पर आदेश भी जारी कर दिया गया है।