अपने वो कहावत तो जरूर ही सुना होगा कि, ‘ऊपर वाले के घर देर है, अंधेर नहीं।’ और इसी कहावत को सच करता है बिहार के लड़के की कोशिश। जहां सालों से एक अवसर की तलाश में था। और जब भगवान ने उसकी सुनी तो उसे छप्पर फाड़ कर दिया है। बिहार के भोजपुर निवासी सौरभ कुमार के घर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। क्योंकि सौरभ की किस्मत इतनी मेहरबान थी कि वह रातों-रात करोड़पति बन गए हैं।
सौरभ के रातो रात करोड़पति बनने की बात करें तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में भले ही भारतीय टीम के नसीब में हार आई, लेकिन सौरभ के द्वारा ड्रीम 11 पर बनाई गयी टीम जीत गई। जिसके बाद भोजपुर (आरा) जिले के चरपोखरी ठकुरी गांव निवासी सौरभ कुछ ही देर में करोड़पति बन गए।
बता दें कि सौरभ साल 2019 से ड्रीम11 (Dream11) में टीम बनाते हुए 1 करोड़ रुपये जीतने का सपना संजो रहे थे। और आखिरकार 3 साल बाद सौरभ की किस्मत पलटी और सौरभ कुमार 1 करोड़ रुपये जीत गए। सौरभ कुमार ने मंगलवार, 20 सितंबर की शाम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 क्रिकेट मैच के लिए अपनी टीम बनाई थी। इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के खेल में टीम इंडिया हार गयी लेकिन बिहार के भोजपुर के रहने वाले सौरभ की टीम जीत गयी।
इसके बाद ड्रीम 11 मोबाइल ऐप के ज़रिये सौरभ के खाते में 70 लाख रुपये आ गए। इसके बाद सौरभ पूरे भोजपुर भर में चर्चित हो गए। ठकुरी गांव के वेंकेटेश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार ने बताया कि पिछले साल से ड्रीम 11 पर टीम बनाकर वह जीत का प्रयास करते आ रहे थे। इसी बीच मंगलवार देर रात ड्रीम 11 पर सौरभ द्वारा बनाई गई टीम विजेता हो गई। सौरभ पूरे देश में ड्रीम 11 पर जीतकर 1 करोड़ रुपये के हकदार बन गए। इसके बाद से तो उनके पास बधाइयों का तांता लगा हुआ है।