अपने बर्थडे के दिन 18 जुलाई को भारत की तरफ से वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज़ ईशान किसन ने शानदार 42 गेंदों पर 59 रनो की ताबरतोड़ पारी खेली। अपनी करियर के पहले ही मैच के पहली गेंद पर आगे बढ़ कर LONG ON के ऊपर शानदार छक्का लगा कर उन्होंने पूरी दुनिया को अपने बेखौफ खेल का परिचय दिया।
मैच के बाद TV पर दिए गायब इंटरव्यू में ईशान किसन ने कहा की ” ‘मेरे फेवर में काफी सारी बातें थीं, मेरा बर्थडे था, मैं डेब्यू कर रहा था। 50 ओवर विकेटकीपिंग करने के बाद समझ आ गया था कि विकेट से गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिलेगी। मैं तो आप लोगों से कहकर ही गया था कि चाहे जो भी गेंदबाज हो और चाहे जैसी भी गेंद हो मैं पहली गेंद पर छक्का मारूंगा।’ चहल ने ईशान से पूछा कि ऐसा लग रहा था कि वह हर गेंद को हिट करना चाहते हैं, तो क्या डेब्यू मैच को लेकर कोई प्रेशर नहीं था, इस पर ईशान ने जवाब में कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रैक्टिस बहुत अहम चीज है। हम इसी विकेट पर प्रैक्टिस कर रहे थे, तो मुझे पता था कि मैं अच्छे टच में हूं। बॉल अच्छे से कनेक्ट हो रहा है। तो मैंने कुछ अलग नहीं सोचा कि मुझे गेम प्लान चेंज करना होगा। मुझे बस इतना था कि गेंद अगर मेरे रडार में होगी, तो मैं शॉट लगाऊंगा।'”
मैच ख़त्म होने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने कहा की मेरा सपना सच हो रहा है और इससे अच्छे मेरे लिए और खुछ नहीं हो सकता। अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है.इसके बाद उन्होंने अपने लोगों ,अपने समर्थको ,अपने प्रशंशको का शुक्रिया अदा किया। अपने लोगों और परिवार के सपोर्ट के लिए जिन्होंने उनपर अपना भरोसा बनाये रखा उसके लिए उन्होंने अपना आभार व्यक्त किया। आगे उन्होंने कहा मैं अपने देश के लिए हर संभव प्रयास करूँगा और कड़ी मेहनत करता रहूँगा।