दुर्गा पूजा का आगमन हो चुका है। जब भी नवरात्र का नाम आता हैं तब सभी को डांडिया भी जरूर याद आता है। इसी खुशी और उत्साह के पर्व को डांडिया नाइट्स के साथ ISM Patna में मनाया गया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले आरती से हुई फिर छात्रों ने स्टेज पर अपना हुनर दिखाते हुए सबको मोहित कर दिया। यहां पर बच्चों में खुशी की लहर देखते ही बनी। बच्चें काफी उत्साहित थे और एंजॉय भी कर रहे थे।