jagnand singh rjd bihar
jagnand singh rjd bihar

राष्ट्रीय जनता दल उर्फ राजन मैं यूं तो अंदरूनी कला चलती ही रहती है। या कह सकते हैं कि दल के अंतर्गत चल रहे मतभेद खुलेआम नज़र भी आतें है, जिसमें कोई बड़ी बात नहीं है। अपने चलन को बकायदा कायम रखते हुए राजद में अब एक और नया कलह सामने आया है। जी हां! हम बात कर रहे आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने जगदानंद सिंह के पार्टी में शामिल होने के बाद के नए विवाद की।

दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के तत्काल प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह,लंबे वक्त बाद पटना स्थित आरजेडी के पार्टी कार्यालय पहुंचे। काफ़ी समय से तेजप्रताप यादव से नाराज़ चल रहे जगदानंद सिंह, लालू यादव और राबड़ी देवी के मनाने के बाद वापस पार्टी के ऑफिस आएं। मगर आते ही उन्होंने अपने नाराज़गी का बदला तेजप्रताप यादव के पर काट कर लिए। उन्होंने ऑफिस आते ही तेजप्रताप यादव के जिगरी दोस्त एवं छात्र आरजेडी के अध्यक्ष रहे आकाश यादव को बिना किसी पूर्व सूचना के पदमुक्त कर दिया। और अब आकाश यादव की जगह पटना यूनिवर्सिटी के छात्र गगन कुमार को पार्टी का छात्र प्रदेश अध्यक्ष बना दिए। इस फेरबदल से लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप काफी भड़के हुए नज़र आ रहे हैं। अपने टि्वटर हैंडल पर जगदानंद को पार्टी का संविधान याद दिलाते हुए एक ट्वीट भी लिखा। तेजप्रताप ने कहा कि जो हुआ वह राजद के संविधानों के खिलाफ़ हुआ है।

वहीं छात्र राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर एवं तेजप्रताप से नाराज़गी के सवाल करने पर जगदानंद सिंह ने कहा: “यहां कौन है जिससे वह नाराज होंगे तेजप्राताप से नाराजगी का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता। वहीं छात्र राजद के नए अध्यक्ष की बात करें तो आज तक छात्र राजद का गठन नहीं किया गया था। अध्यक्ष का पद लंबे वक्त से खाली था जिस पर नियुक्ति की गई है ना कि अध्यक्ष बदला गया है।”