Nitish Chandra

इंडिया टीवी के बिहार ब्यूरो चीफ नीतीश चंद्रा (Nitish Chandra) ने लंबे अंतराल के बाद अपना एक नया गाना रिलीज किया है। ये गाना एक बर्थडे सॉन्ग है जिसे एक पिता ने अपने बेटे के लिए गाया है। इस गाने का नाम “जन्मदिन तुम्हें मुबारक हो” (Janamdin Tumhe Mubarak Ho) है, जिसे नीतीश ने खुद ही लिखा, कम्पोज किया और गाया है। इस गाने को नीतीश चंद्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।

इस गाने को तैयार करने की प्रेरणा उन्हें अपने बेटे आयुष चंद्रा (Ayush Chandra) के जन्मदिन पर मिली और इसलिए बेटे के जन्मदिन पर ही उन्होंने इस गाने का वीडियो भी शूट किया है। नीतीश चंद्रा ने अपने इस नए गाने के बारे में बताया कि एक पिता के नाते बेटे से जुड़ी भावनाओं को शब्दों में बांधकर उसे संगीतबद्ध किया है। इस गाने की रिकार्डिंग के बाद ज़ब वीडियो तैयार करने की बारी आयी तो बेटे के जन्मदिन के मौके पर ही परिवार के सदस्यों और मित्रों के साथ गाने का वीडियो भी शूट कर लिया। इस गाने का वीडियो नीतीश चंद्रा के बोरिंग रोड स्थित आवास के अलावा इको पार्क और सोमेन 19 रेस्टोरेंट में शूट किया गया है।

पटना के एक बाल कलाकार उत्कर्ष सागर (Utkarsh Sagar) ने भी इस गीत में उनका साथ दिया है। म्यूजिक वीडियो अरुण पहवा (Arun Pahwa) ने तैयार किया है जबकि गाने के म्यूजिक अरेंजर दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) हैं। इस गाने के वीडियो में आयुष के दोस्त- तेजस, प्रिंस और हार्दिक के अलावा बहन अनुष्का, पत्नी और माता पिता भी हैं। इसके पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं।

पिछले करीब दो दशक से इंडिया टीवी से जुड़े नीतीश चंद्रा इससे पहले भी अपने गाने को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। 2016 में सलमान खान की शादी का इंतजार करता उनका एक गाना “मेरे भैया की शादी है” काफी चर्चे में रहा था और जिसे फ़िल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने रिलीज किया था। फिर 2018 में अपने एक गाने “तौबा तौबा शराब” के जरिये उन्होंने बड़े ही अनोखे अंदाज में आईएएस, आईपीएस, विधायक, डॉक्टर, वकील और पत्रकार जैसे हर एक तबके से जुड़े लोगों के जरिये आम लोगों से शराब नहीं पीने की अपील की थी जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। सीएम नीतीश कुमार को वो गाना इतना पसंद आया था कि उन्होंने उस गाने को बिहार के सभी स्कूलों में बच्चों तक पहुंचा देने की बात कही थी।

Join Telegram

Join Whatsapp