पटना से राजधानी दिल्ली तक तेजस ट्रेन में सफर के दौरान अंडर गारमेंट्स में सफर करते हुए भी दिखे बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल आये दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कुछ दिनों पहले इनके अंडर गारमेंट्स वाला फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसके बाद इनके डांस वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे एक बार डांसर के साथ नाचते हुए दिखे थे। और अब फिर से भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक गोपाल मंडल का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक जी कुर्ता पायजामा पहने दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर छाया हुए इस ये वीडियो में विधायक जी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के मशहूर गाने ‘दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड’ पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि वायरल वीडियो किसी शादी समारोह का बताया जा रहा है। जहां विधायक जी पायजामा कुर्ता पहने दिख रहे हैं। उनके सिर पर कैप और गले में मफलर है। और वे गाने खूब झूम रहे हैं। विधायक के समर्थक भी मंच पर उनके साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं।
पटना से राजधानी दिल्ली तक तेजस ट्रेन में अंडर गारमेंट्स में सफर करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसपर काफी बवाल भी हुआ था और उन्होंने इसपर सफाई भी दी थी और कहा था कि उनका पेट खराब था। इनसब विवादों के में पड़ने से पहले भी गोपाल मंडल का वीडियो वायरल होता रहता है। बता दें कि जब पिछले साल मई महीने में कोरोना का कहर अपने चरम पर था, तब उनका अपनी गाड़ी से कंटेनमेंट जोन की बैरिकेडिंग तोड़ने का वीडियो भी वायरल हुआ था।
वीडियो के साथ साथ विधायक जी का बयान भी काफी वायरल होता है। पिछले दिनों उनके द्वारा दिए गए एक बयान के कारण उनकी खूब आलोचना हुई थी। जिसमें उन्होंने जेहरीली शराब पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ‘जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोल रहे हैं, मना कर रहे हैं तो फिर आप दारू क्यों पीते हैं? नीतीश कुमार ने पहले ही कहा है कि पीयोगे तो मरोगे। लोग पीते क्यों हैं, मरने ही के लिए, जगह भी तो खाली होनी चाहिए। अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या घटेगी। बॉर्डर सील कर दिए गए हैं इसलिए कम शराब आ रही है। खेत के रास्ते शराब लाई जाती है। गरीब आदमी के लिए ही शराब बंद की गई, ऐसे में बनाई हुई शराब पीएगा कोई तो मरेगा ही।’
विधायक जी आये दिन अपने बयान और अपने वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर छाए रहते है।