MLA Gopal Mandal

बार-बार अपने बयानों और डांस को लेकर चर्चा में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उन्होंने बार-बार डांस का वीडियो वायरल होने पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि हम पर्दे पर का कलाकार हैं। जहां धून-तून देखते हैं डांस करना शुरू कर देते हैं। इसको बीमारी कहिए, लाचाही कहिए या कुछ।

हम शुरू से कलाकार रहे हैं। हम आज से संगीत का प्रेमी नहीं है। जहां धून देखते हैं डांस करना शुरू कर देते हैं। बता दें कि भागलपुर के गोपालपुर से जदयू के विधायक गोपाल मंडल लगातार अपने डांस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले दिनों ही इसका दिलबर-दिलबर डांस पर वीडियो वायरल हुआ था। उन्होने कहा मेरे डांस में अगर लड़की और औरत देखिए तब हम दोषी हैं। शादी समारोह में बच्चों ने कहा कि अंकल डांस कीजिए। तो हम करने लगे। इस दौरान बच्चा बुतरू ने वीडियो बना लिया। ये क्या गलत है।

गोपाल मंडल ने बताया कि वह बहुत ही संगीत प्रेमी है। संगीत से बहुत पहले से ही लगाव है। इसका नतीजा है कि एक फिल्म खगड़िया वाली भौजी बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि कलाकारी शुरू से है। इसको गलत नजरिए से नहीं देखना चाहिए। यह तो मेरा काम है।

Join Telegram

Whatsapp