घर-से-9-केन-बम-बरामद

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेरियाही में छापेमारी कर पुलिस छापेमारी कर एक कलियुगी भाई का पर्दा फाश किया है। पुलिस ने रामपुर भेरियाही में छापेमारी कर डकैत रामनरेश सहनी के घर से 9 केन बम बरामद किया है। रमेश सहनी पूरे गांव को बम से दहलाने से साथ हत्या जैसी वारदात को भी अंजाम देने की ताक में था।

बता दें कि कथैया थाने के थानेदार राजपत कुमार को इसकी जानकारी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने अपने वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जानकारी के मिलते ही थानेदार ने रामनरेश के घर छापेमारी की। जिस दौरान उसके कमरे में जमीन पर रखे 9 केन बम बरामद किया गया। मौके से पुलिस ने रामनरेश को भी पकड़ लिया। फिलहाल रामनरेश कथैया थाने पर गहनता से पूछताछ की जा रही है।

कथैया पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद रामनरेश ने बताया कि वे अपने भाई को रमेश सहनी से जमीन विवाद चल रहा था। और इसी कारण उसकी हत्या के लिए बम छिपाकर रखा था। थानेदार ने बताया कि बम स्क्वाड की एक टीम बम को कब्जे में लेकर डिफ्यूज करने में जुटी थी। फिलहाल थाने पर रमेश सहनी को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार रामनरेश सहनी एक हिस्ट्रीशीटर रहा है। अपने समय का कुख्यात डकैत था। उसके घर से वर्षों पहले रायफल आदि भी बरामद हो चुका है। देवरिया थाने की पुलिस आर्म्स एक्ट में उसे जेल भेज चुकी है। SSP ने बम बरामद होने और गिरफ्तारी की पुष्टि की है।और साथ ही पुलिस को आशंका है कि वर्तमान में उसके नक्सलियों से सम्बन्ध जुड़े हैं, जिस पर उससे पूछताछ की जा रही है। लेकिन, इस बारे में कई तरह की बातें बता रहा है।

बता दें कि रामनरेश सहनी के घर से बरामद केन बम को सुतली से बांधा गया है। उसके अंदर बारूद व अन्य विस्फोटक समाग्री भरे हुए हैं। इससे उसका वजन करीब 250 ग्राम का है। अगर बम फटता तो इसके धमाके से काफी बर्बादी के साथ जान माल की भी भारी क्षति होती।

Join Telegram

Join Whatsapp