दिल्ली सरकार ने 23,256 निर्माण श्रमिकों को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता जारी कर दी है। कुल 11.6 करोड़ रुपये अगले एक दो दिन में सभी श्रमिकों के खाते में पहुंच जाएंगे। यह राशि उन निर्माण श्रमिकों को दी जा रही है, जो बीते साल प्रदूषण के चलते निर्माण कार्य बंद होने से प्रभावित हुए थे। अभी तक अलग-अलग मजदूरों को आर्थिक सहायता के लिए सरकार विभिन्न चरणों में 350 करोड़ रुपये भेज चुकी है। अफसरों के मुताबिक, भवन एवं निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत 4.92 लाख श्रमिकों को पहले ही पैसा भेजा जा चुका है। कुछ श्रमिकों के बैंक खाते में दस्तावेजों की कमी के चलते इन्हें पैसा नहीं मिला था।
जिन निर्माण श्रमिकों ने अपने बैंक विवरण को 23 मार्च तक अपडेट कर दिया था, उनके खाते में यह राशि अगले दो दिनों में पहुंच जाएगी। यह राशि उन श्रमिकों में वितरित की गई है, जो 24 नवंबर 2021 तक दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक वेलफेयर बोर्ड (दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड) में पंजीकृत हो चुके हैं।
सिसोदिया ने कहा, जिन श्रमिकों को बैंक खातों में समस्या होने या खाते के अपडेट न होने के कारण सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है, वे ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर नि:शुल्क अपने बैंक खातों की डिटेल संशोधित करवा लें। जिनका पुराना पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं हो पाया है, वो भी अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करवाएं।