hijab

केरल सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह छात्र पुलिस कैडेटों (Student Police Cadet) की वर्दी के हिस्से के रूप में छात्रों को हिजाब और फुल स्लीव्स पहनने की इजाजत नहीं दे सकती है। सरकार ने कड़ा रुख अपनाया कि वर्दी में धार्मिक प्रतीकों को जोड़ना अनुचित होगा। यह गलत संदेश देगा और इसी तरह की मांग अन्य ऐसी इकाइयों से उठेगी जो प्रकृति में धर्मनिरपेक्ष होनी चाहिए।

इस बारे में याचिका कोझीकोड (Kozhikode) में कुट्टियाडी के GHSS की आठवीं कक्षा की छात्रा रिजा नाहन (Riza Nahan) ने दायर की थी, जिसपर सरकार विचार कर रही थी। यह याचिका शुरू में केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) में दायर की गई थी जिसने इसे सरकार के पास भेज दिया था। बता दें की स्टूडेंट पुलिस कैडेट (SPC) प्रोजेक्ट केरल पुलिस की स्कूल आधारित पहल है।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि NCC और स्काउट्स एंड गाइड्स के पास भी वर्दी है जिसका छात्रों की धार्मिक पृष्ठभूमि से कोई संबंध नहीं है। छात्र पुलिस प्रोजेक्ट के पीछे का विचार ही एक ऐसी पीढ़ी का निर्माण करना था जो राष्ट्र को पृष्ठभूमि के सभी अंतरों से ऊपर रखे।

Join Telegram

Join Whatsapp