lalu

दिग्गज नेता राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज, 23 नवंबर को CBI कोर्ट में पेश हुए। कई सालों से लालू पर चल रहे चारा घोटाला के तहत भागलपुर और बांका कोषागार से जुड़े मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज उपस्थित होने का आदेश दिया था। जिसके बाद लालू अदालत में उपस्थित हुए। लेकिन अब इस मामले की सुनवाई अगले 30 नवम्‍बर को होगी।

सीबीआई कोर्ट में पेश होने के लिए लालू यादव दिल्ली सोमवार को ही चले गए थे। पटना से दिल्ली पहुँचने के बाद लालू कोर्ट द्वारा दिए गए समय पर सीबीआई कोर्ट पहुंचे। आपको बतद दें कि यह मामला भागलपुर और बांका कोषागार से 46 लाख रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा है। इस मामले में कोर्ट ने लालू समेत 28 आरोपियों को 23 नवम्‍बर को पेश होने का आदेश दिया था।

लालू सालों बाद पिछले दिनों बिहार वापस लौटे थे। क्योंकि बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले थे। और इस उपचुनाव की रैली में लालू सालों बाद उसी जोशीले अंदाज़ में दिखे थे। चारा घोटाला मामले में लालू यादव के खिलाफ कुल छह मामले चल रहे हैं। इनमें से पांच मामले रांची स्थित विशेष सीबीआई अदालत में और एक मामला पटना सीबीआई कोर्ट में चल रहा है।