tej pratap yadav making new partner
tej pratap yadav making new partner

राजद सुप्रीमो के बेटे तेज प्रताप यादव ने नए संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के नाम से बनाने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर के जानकारी दी है की जैसे सभी पार्टियों का एक अलग अलग पार्ट होता है उसी तरह हमने भी राष्ट्रिय जनता दल के अंदर एक नया संगठन बनाया है। ये संगठन शिक्षा ,न्याय ,और सवास्थ्य के लिए आवाज़ उठाएगा और जनता को जागरूक भी करेगा।

तेजप्रताप के इस एलान पर भाजपा ने चुटकी ली है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जी ने सामाजिक न्याय का ढिंढोरा तो खूब पीटा, लेकिन वे अपने परिवार में ही न्याय नहीं कर सके। पारिवारिक सदस्यों के बीच वरिष्ठता के लिहाज से उन्होंने उनकी सम्मानजनक भूमिका तय नहीं की। अब बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव जबरन धकिया कर परिवार और राजनीति के सिस्टम से बाहर कर दिए गए हैं।

अपनी राजनीति की पूरी विरासत लालू प्रसाद यादव ने अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सौप दी है। ऐसे में निश्चित तौर पर परिवार के अन्य लोगों में कुंठा पैदा होना लाज़मी है। इसी के बीच विवादों से ऊपर उठ कर अपनी नई राजनीति पहचान बनाने की कोशिश ही राजद विधायक तेज प्रताप यादव की। इसके जरिये वो अपनी छात्र राजनीति को और मजबूत करना चाहते हैं। और इसके साथ ही अपने विरोधियो को जवाब भी देना चाहते हैं।