Lalu-Yadav

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की तबीयत पिछले कुछ दिनों से सही नहीं चल रही है। 3-4 दिनों तक पटना के पारस अस्पताल में भर्ती होने के बाद कल शाम उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया। जहां उनको दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बेहतर चिकित्सा के लिए दिली एम्स में भर्ती हुए हैं। स्पेशल डॉक्टरों की टीम के साथ एयर एम्बुलेंस से वे दिल्ली एम्स पहुंचे।

मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद को 6 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। इस बीच लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, ‘अगर जरूरत पड़ी तो पिताजी को बेहतर इलाज के लिए विदेश भी लेकर जाएंगे।’

बता दें कि एयर एम्बुलेंस में लालू के साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़े बेटे तेजप्रताप थे। इसके पहले दिन में ही उनकी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव और पुत्रवधू राजश्री सेवा विमान से दिल्ली पहुंचे।

Join Telegram

Join Whatsapp