बिहार में नई नई महागठबंधन की सरकार बनी है। और बीते मंगलवार, 16 अगस्त को महागठबंधन की सरकार में 31 मंत्रियों से अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। और अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को पटना आ रहे हैं। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ऐसा पहली बार है जब लालू यादव पटना आ रहे हैं।
बता दें कि लालू प्रसाद, नीतीश-तेजस्वी मंत्रिमंडल विस्तार के समय पटना नहीं आ पाए थे। लेकिन अब उनकी सेहत ठीक है और वे पटना आ रहे हैं। उनके साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी पटना आ रही हैं। अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे के आसपास वे पटना आ जायेंगे।
बिहार में NDA की सरकार को गिराने में लालू प्रसाद की बड़ी भूमिका बताई जा रही है। और इसके बाद वे एक बार फिर से पॉलिटिक्स के गेम चेंजर साबित हुए हैं। उनके पुत्र तेजस्वी यादव एक बार फिर से उपमुख्यमंत्री बने हैं और बड़े बेटे तेजप्रताप मंत्री।