चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की तबीयत फिर बिगड़ गई है। उन्हें आज ही रांची के रिम्स अस्पताल से दिल्ली एम्स ले जाए जाने की तैयारी चल रही है। लालू का इलाज करने वाले प्रमुख डॉक्टर विद्यापति ने बताया कि उनकी किडनी की स्थिति बिगड़ रही है। क्रिएटिनिन लेवल लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया जा रहा है। लालू प्रसाद का क्रिएटिनिन के अलावा यूरिया का लेवल भी बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि उनका क्रिएटिनिन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है।
लालू की सेहत को देखते हुए मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद लालू को आज शाम चार बजे के बाद उन्हें दिल्ली एम्स भेजा जा सकता है। लालू यादव को झारखंड के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट ने पांच साल की सजा और 60 लाख के जुर्माने की सजा सुनाई है। इसी मामले में वह अभी सजायाफ्ता हैं।
उन्होंने सजा के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए जमानत देने का आग्रह किया है। लालू प्रसाद ने चारा घोटाले में आधी सजा काटने और खराब स्वास्थ्य को आधार बनाते हुए हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की है। उनकी याचिका पर 1 अप्रैल को सुनवाई हो सकती है।