ARRESTING
ARRESTING

बिहार के अररिया जिले की नरपतगंज पुलिस ने बुधवार की रात पूर्णिया जिला के कसबा थाना में कार्यरत सिपाही गौतम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा।  सिपाही पर शराब तस्कर गिरोह में शामिल होने का आरोप है। 

जानकारी के अनुसार नरपतगंज में 19 अक्टूबर 2020 को शराब लदा एक ट्रक पकड़ा गया था। ट्रक पकड़ाने के बाद तस्करों ने पुलिस के समक्ष ही आरोप लगाया था कि पूर्णिया डगरूआ थाना के कान्स्टेबल गौतम कुमार ने लाइन क्लीयर करने के नाम पर पैसे लिए हंै। सिपाही का नाम लेते ही पुलिस हरकत में आ गई और उस समय के फारबिसगंज डीएसपी गौतम कुमार पूर्णिया जाकर मामले में छानबीन की। इस मामले के तहत सिपाही गौतम कुमार को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया। उस वक्त इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पश्चिम बंगाल से लेकर फोरलेन किनारे कई जगहों पर छानबीन की गई। 

इसमें बुधवार को ही पूर्णिया मुफस्सिल थाना के निवासी विक्की यादव को गिरफ्तार किया गया। विक्की यादव भी कन्स्टेबल गौतम कुमार का गिरोह में होने की पुष्टि की। इसके बाद सिपाही गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के वक्त सिपाही गौतम कुमार डगरुआ थाना में कार्यरत था। इस मामले में आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सिपाही गौतम को जेल भेजा गया है।

इसमें 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में नरपतगंज थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि पूर्णिया में गिरफ्तार विक्की यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की बात कही।