बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इस शराबबंदी को सफल बनाने के लिए प्रशासन इतनी सख्त है कि अगर आपके मुंह से सिर्फ शराब की महक भी आ जाये, तो भी जेल की हवा खानी पक्की है। लेकिन फिलहाल जो खबर सामने आ रही है, उसके अनुसार थाने की हवा में ही शराब की महक दौड़ रही है।
एक मामला समस्तीपुर राजकीय रेल थाना का है। जहां शराब बिकने की सूचना पर पुलिस ने थाने पर ही छापा मार दिया। इस कार्रवाई में एक सिपाही को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सुचना मिली थी कि समस्तीपुर रेल थाना से शराब बेची जा रही है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार की देर रात समस्तीपुर रेल थाना (जीआरपी) पर छापा मारा। यह छापेमारी मुजफ्फरपुर रेल एसपी अशोक कुमार के निर्देश पर की गई। छापेमारी टीम में मजफ्फरपुर और समस्तीपुर के रेल डीएसपी शामिल थे। इस दौरान रेल थाने में कार्यरत सिपाही जितेन्द्र कुमार को बैरक में शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।