नक्सलियों ने गया-पटना हाइवे पर स्थित चाकंद स्टेशन के नजदीक स्टोन क्रशर प्लांट पर सोमवार तड़के हमला बोल कर JCB मशीन को आग के हवाले कर दिया। दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने हवाई फायरिंग भी की
नक्सलियों ने गया-पटना हाइवे पर स्थित चाकंद स्टेशन के नजदीक स्टोन क्रशर प्लांट पर सोमवार तड़के हमला बोल कर JCB मशीन को आग के हवाले कर दिया। दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने हवाई फायरिंग भी की। नक्सली गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे और लेवी नहीं देने पर और भी बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे थे। मशीन में लगी आग को बुझाने में JCB के उपचालक के दोनों हाथ जल गए। खलासी का इलाज JPN में चल रहा है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। नक्सलियों के हमले के बाद लोग दहशत में आ गए हैं। इस घटना की जिम्मेदारी TPC (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) नामक प्रतिबंधित माओवादी संगठन ने ली है।
मौके पर पहुंची विभिन्न थानों की पुलिस मामले की छानबीन व पूछताछ में जुटी है। SSP आदित्य कुमार ने बताया कि मौके पर ASP अभियान व अन्य पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है। मौके पर भेज गए अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर त्वरित व ठोस कार्रवाई होगी। हालांकि, गोलीबारी की बात पुलिस स्वीकार नहीं कर रही है।
इधर, घायल उपचालक ने बताया कि करीब सोमवार तड़के करीब 4 बजे बड़ी संख्या में हथियार बंद लोग प्लांट पर पहुंचे और गोली चला कर लोगों के बीच दहशत फैला दिया। इससे क्रेशन प्लांट पर काम करने वाले सभी कर्मी अपनी जान बचाने के लिए झोपड़ी में दुबक गए। नक्सली गाली-गलौज कर रहे थे और लेवी नहीं देने पर और भी बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे थे। इसी बीच कुछ नक्सलियों ने प्लांट के परिसर में खड़ी जेसीबी मशीन को आगे के हवाले कर दिया और गोलियां चलाते हुए पूरब की दिशा की ओर फरार हो गए। उनकी संख्या दो दर्जन से अधिक थी और सभी हथियार से लैस थे। नक्सलियों ने घटना के अंजाम देने के दौरान चेतावनी दी है कि संबंधित संगठन की बात नहीं मानी गई तो इससे बुरा परिणाम भुगतने को प्लांट से जुड़े लोग तैयार रहें।