जम्मू और कश्मीर के पुंछ (Poonch) जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। पुंछ जिले में बरेरी नाले के पास एक बस के गहरी खाई में गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस सवजियान (Sawjian) से मंडी (Mandi) जा रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री के कार्यालय ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “पुंछ में हुए हादसे में लोगों की मौत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रत्येक मृतक के परिजन को PMNRF की ओर से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”
बस हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया था। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और सेना को सूचना दी और फौरन ही बचाव अभियान शुरू कर दिया। हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।