bihar_police
bihar_police

बिहार के रोहतास के सूर्यपूरा थाना क्षेत्र से शास्त्रीनगर के आदमी गांव में ससुराल आये युवक शंभू कुमार को जहर देकर मार डालने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया गया है। इस मामले में मृतक के पिता विनोद ठाकुर की ओर से शास्त्रीनगर थाने में मृतक की पत्नी गुड़िया देवी, ससुर शिव दयाल, सास प्रमिला, साला धीरज और राजकुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

पुलिस ने पत्नी गुड़िया, शिवदयाल और दोनों साले को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने उनके बेटा के साथ मारपीट की और जहर देकर मार डाला। विनोद अपनी चचेरी साली की शादी में पटना आया था। वहीं, ससुरवालों ने खुद जहर खाकर शुभू कुमार द्वारा आत्महत्या की बात कही गई है। शास्त्रीनगर थाना प्रभारी राम शंकर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

घर पर छोड़ आया था पत्नी का जेवर
बताया गया है कि शंभू कुमार की अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी। पत्नी के ही कहने पर वह चचेरी साली की शादी में शामिल होने के लिए 19 अप्रैल को पटना आया था। 20 अप्रैल को उसकी साली की शादी थी। वह पत्नी का जेवर रोहतास से लेकर पटना नहीं आया था। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था। आरोप है कि इसी बीच विवाद बढ़ गया। जिस पर साले और ससुर ने शंभू के साथ मारपीट की। 

पुलिस का कहना है कि मारपीट की घटना से आहत होकर शंभू ने जहर खा लिया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक शंभू चंडीगढ़ के एक अस्पताल में वार्ड ब्वॉय का काम करता था। वह चाहता था कि उसकी पत्नी रोहतास में रहे। इधर, पत्नी रोहतास में रहने को तैयार नहीं थी। उसका कहना था कि वह या तो चंडीगढ़ में रहेगी या फिर पटना में। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।