वैलेंटाइन वीक चल रहा है और KISS डे की रात लड़की अपने पड़ोसी प्रेमी के घर जा पहुंची। उसने युवक से शादी करने की जिद की। इसके बाद प्रेमी उसे लेकर गांव के ही एक मंदिर में पहुंचा और नाबालिग प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया। लेकिन उस बेचारे प्रेमी को यह बात कहा पता थी कि ये शादी उसके जीवन की बर्बादी बन सकती है।
घटना केनगर थाना क्षेत्र के परोरा का है। जब लड़की के पिता को इस बात की खबर पहुंची तो उन्होंने थाना में युवक के खिलाफ शिकायत कर दी। सोमवार वैलेंटाइन डे को पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार प्रेमी युवक केनगर थाना क्षेत्र के परोरा गांव का रहने वाला है।
नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया भेज दिया गया है। लड़की के पिता ने प्रेमी सोनू पर आरोप लगाया है कि परोरा गांव के दुर्गा मंदिर में युवक ने मेरी बेटी की मांग में जबरन सिंदूर भर दिया और उसे बाइक पर बैठाकर अपहरण करने का प्रयास किया गया।
आरोपी सोनू का कहना है कि वह दोनों करीब 7 माह से एक दूसरे से प्यार करते हैं। रविवार रात लड़की अचानक उसके घर आ गई और वैलेंटाइन वीक पर शादी करने के लिए जिद करने लगी। फिर दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर लिया। लड़की ने भी बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। इधर, लड़के के माता-पिता को शादी मंजूर है। जबकि लड़की के पेरेंट्स इससे नाराज है।