Massive-Fire-in-Hotel

बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के बखरी रोड सिपाहपुर में देर रात एक चाय नाश्ता वाले होटल में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते पूरा होटल जलकर खाक में तब्दील हो गया। देर रात लगी इस आग की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

आग की यह घटना उस वक्त हुई जब होटल संचालक राजकुमार सिंह और उसकी पत्नी बच्ची देवी वहीं मौजूद थे। आग लगने के बाद दोनों किसी तरफ से खुद को बच्चा कर बाहर ला पाए थे। और दोनों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड को जैसे ही इस आग की सूचना मिली दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली।

बता दें कि इस आग की घटना में एक मवेशी के जिंदा जलने कीखबर सामने आई है। होटल संचालक राजकुमार की पत्नी बच्ची देवी ने बताया कि जानबूझकर किसी ने होटल में आग लगा दी है। उन्होंने बताया इस घटना में करीब एक लाख की संपत्ति का नुकसान उनको हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि वह रात को होटल बंद कर होटल के अंदर ही दोनों लोग सोए हुए थे।

इसी दौरान अचानक से अंदर में धुंआ भरने लगा। नींद खुली तो देखा कि होटल में आग लगी हुई है। वे लोग तुरंत वहां से निकलकर भागे। इसके बाद मदद के लिए शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास से काफी लोग जुट गए। पानी और बालू मिट्टी फेंककर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन, जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक पूरा होटल जल चुका था।

Join Telegram

Join Whatsapp