बिहार में मानसून के रूठने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बिहार के किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं और बारिश होने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों के लिए भले ही मानसून ने बिहार को झमाझम किया था। लेकिन अब बिहार में लोगों का गर्मी और उमस से बुरा हहाल हो रहा है। बारिश में भारी कमी की वजह से राज्य के अधिकतर जिलों में सूखे का संकट बना हुआ है। लेकिन इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने संख्यात्मक मॉडल के अनुसार गणना कर बताया है कि 14 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है।
जिसके फलस्वरूप बिहार में अगले हफ्ते यानि 19 जुलाई से राज्य के अधिकतर भाग में आंशिक से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग की ओर से किसानों को सलाह दी गई है कि वे कृषिकार्य, खास तौर पर रोपनी को इस पूर्वानुमान के अनुसार निर्धारित कर लें। आपको बता दें कि बिहार में जुलाई में सामान्य से 86 प्रतिशत कम बारिश ने खेती किसानी पर प्रतिकूल असर डाला है।
बिहार में पूरे मानसून सीजन की बात करें तो राज्य में एक जून से लेकर 13 जुलाई के बीच सामान्य से 38 प्रतिशत कम बारिश हुई है। सामान्य बारिश 313.1 मिमी होनी चाहिये थी। लेकिन 192.9 मिमी हुई है। लेकिन अब मौसम विभाग द्वारा लगाए गए अनुमान के अनुसार बिहार में जल्द ही बारिश होनी शुरू होगी। जिससे अस्त व्यस्त जन जीवन सही होगा।