बिहार के अधिकतर जिलों के लिए मौसम विभाग द्वारा 21 अक्टूबर तक बिहार में ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है। ग्रीन अलर्ट के दौरान राज्यभर के 38 जिलों में तेज हवाओं के साथ-साथ वज्रपात होगा साथ ही बारिश की संभावना जताई है। बिहार में आने वाले 48 घंटे में इसका प्रभाव और अधिक देखने को मिल सकता है। फिर 21 अक्टूबर आते आते इसका प्रभाव कम होने लगेगा।
जारी अलर्ट की सूची में राजधानी पटना सहित सारण, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया और सहरसा शामिल है। आपको बता दें कि राजधानी सहित बिहार के अधिकतर जिलों में भी रातभर बारिश हुई है।
आपको बता दें विभाग द्वारा बताया गया है कि दक्षिण मध्य प्रदेश के ऊपरी हिस्से के साथ पश्चिम बंगाल से होते हुए ओडिशा की और तक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इन्हीं दोनों क्षेत्रों के आपस मिलने के कारण बिहार के अधिकांश हिस्से में बारिश का प्रभाव दिख रहा है।