आई एस एम (ISM) पटना द्वारा दो दिवसीय 5वें राष्ट्रीय प्रबंधन शिखर अनुसंधान सम्मेलन (NMSRC) 2021 का शुभारंभ आज यानि 17 दिसंबर को किया गया। इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में बिहार के विज्ञान एवं प्राद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह (Sumit Kumar Singh) तथा बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निदेशक-सह-विशेष सचिव एवं उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक मनोज कुमार (Manoj Kumar) उपस्थित थे।
इस समारोह का शुभारंभ ISM के चेयरमैन समरेन्द्र कुमार सिंह (Samrendra Kumar Singh) की अगुआई में दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदन से किया गया किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के साथ-साथ संस्थान के वाइस चेयरमैन देवल सिंह (Deval Singh), सचिव, अमल सिंह (Amal Singh) तथा निदेशक आर के सिंह (RK Singh) शामिल थे। संस्थान के निदेशक आर के सिंह ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का भावनात्मक रूप से स्वागत किया।
शिक्षा विभाग के निदेशक मनोज कुमार ने अपने अभिभाषण में कहा कि बिहार के सभी भगौलिक क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने की जरूरत अभी शेष है। इसी क्रम में उन्होने ISM के विश्वविद्यालय होने की ओर प्रयास किए जाने की आशा दिलाई। वहीं विज्ञान एवं प्राद्योगिकी मंत्री ने इस संस्थान के प्रबंधन तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण-प्रशिक्षण प्रक्रिया की काफी सराहना की। उन्होने छात्रों से बात करते हुए कहा कि आप हमें अपना बड़ा भाई ही समझें। शिक्षा और करियर से संबंधित किसी भी तरह के मार्गदर्शन के लिए मैं हमेशा आपके साथ हूं।
इस उद्घाटन सत्र का समापन डॉ. स्वेता के द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। संस्थान के पीजीडीएम के प्रथम सत्र के छात्र श्री आलोक एवं छात्रा सुश्री साक्षी द्वारा इस पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया।