बिहार के पर्यावरण एवं वन मंत्री और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने अजीबोगरीब हरकतों के लिए मशहूर रहते हैं। इन दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद किडनी का इलाज कराने सिंगापुर गए हैं। ऐसे में उनके परिवारवाले सहित उनके तमाम शुभचिंतक उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। इधर, तेज प्रताप यादव के साथ चमत्कार हो गया है। शिरडी के साईं बाबा (Shirdi Ke Sai Baba) ने उन्हें चमत्कार दिखाया है।
तेज प्रताप यादव ने कहा की, “कल रात को मैं साईं बाबा का सीरियल देख रहा था, बाबा भभूत से भक्तों का कष्ट दूर कर रहे थे। मैंने बाबा को याद करते हुए सोचा कि काश मुझे भी आशीर्वाद स्वरूप साईं बाबा का भभूत मिल जाए। दूसरे दिन सुबह जब मैं अपने आवास के कार्यालय पहुंचा तो देखा कि टेबल पर शिरडी से आई साईं बाबा की भभूत का पैकेट रखा हुआ है। मैं इसे देख कर दंग रह गया।”
तेजप्रताप यादव ने भभूत के दो पैकेट को दिखाते हुए कहा कि यह चमत्कार है। सिरडी बाबा, भगवान कृष्ण और महादेव की कृपा है। उनके परिवार को आशीर्वाद स्वरूप यह मिला है। तेजप्रताप यादव ने बताया कि वे शिरडी साईं ट्रस्ट के वे मेंबर हैं और लालू प्रसाद भी मेंबर हैं। उनके पिता लालू प्रसाद और उनकी मां राबड़ी देवी भी शिरडी जा चुके हैं।