samastipur murder crime
samastipur murder crime

बिहार में लगातार एक के बाद एक अपराध का किस्सा सामने आ रहा है, कभी नालंदा हत्याकांड तो कभी सिवान के महराजगंज से दिन दहाड़े दर्दनाक हत्या की कहानी सुनने को मिल रही है। और इसी बिच अब एक और नया केस बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आया है। जहां जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी गाँव के पूर्व मुखिया व वर्तमान के उप मुखिया शशि झा की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार यह वारदात सुबह करीबन 10 बजे की है जब गाँव के उप मुखिया एक पंचायत कार्य करके वापस अपने घर को लौट रहे थे। तभी मोटर साइकिल पर सवार कुछ बदमाशों ने वहां पहुँच कर दिन दहाड़े मुखिया को उनके ही गाडी में गोलियों की बौछार कर मौत के घात उतार दिया। ऐसा बताया जा रहा की अपराधियों ने उनके सर पर लगभग 5 गोलिया चलाई जिसके बाद उप मुखिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या की जानकारी मिलने पर मुखिया के परिजन घटना स्थल पर पहुँचे और लाश को घर लेकर आ गए। जब तक पुलिस ने वहां आकर घटना की पूरी ख़बर दर्ज़ नहीं कर ली तब तक लाश को वहीं उसी हाल में रखा गया था। पुलिस कर्मियों की माने तो मामले की जांच अभी चल ही रही है।

हत्या के बाद से पूरे गाँव में फिलहाल खौफ का माहौल चाय हुआ है, गाँव के लगभग आधे दर्जन लोग मुखिया के घर के बहार भीड़ जमाये हुए दिखें। वहीं बाकि के गाँव वासी और मुखिया के कुछ परिजन आक्रोश में आकर हर चौक-चौराहे पर नारेबाजी करते दिखे। साथ ही वहां मौजूद लोगो द्वारा टायर जला कर अपराधियों के गिरफ्तारी की भी मांग की गई। आपको बता दें की कुछ दिनों में बिहार पंचायत चुनाव शुरू होने को है, ऐसे में बिहार के कई जिलों से इस तरह की घटनाए लगातार सामने आ रही है। जहाँ एक तरफ सरकार का कहना है कि 2005 के बाद से बिहार में चोरी-डकैती, हत्या-अपहरण जैसे मामलो की दर कम हो गयी है। वहीं दूसरी ओर रोज़ना ऐसे खबरे देख और सुन कर इस बात पर विश्वास करना लोगो के लिए मुश्किल होता जा रहा है।