bus terminal
bus terminal

जनहित में जारी, बड़ी जानकारी-मीठापुर बस स्टैंड हुआ आज से बंद, बस की परिचालन मीठापुर से पूरी तरह बंद कर बैरिया से किया गया शुरू। जी हाँ, जानकारी के अनुसार बिहार के रामाचक बैरिया में नए बस स्टैंड बनाये गए है और अब वहीँ से बसों की परिचालन देखने को मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा रामाचक बैरिया में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनवाया गया है जहाँ पूर्ण रूप से अब बिहार के 2600 बसों की संचालन होगी।

इसमें अच्छी बात यह है कि अब मीठापुर के कीचड़, गन्दगी व पानी लगने की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। साथ ही बस यात्री बैरिया के नवनिर्मित आधारभूत संरचना और सुख सुविधा का आनद ले पाएंगे। लेकिन इसमें बुरी ख़बर या कहे की दिक्कत की बात यह भी है कि अब शहर के भीतर ही अगर कम दुरी की यात्रा करनी हो तो उसके लिए लोगों को बैरिया जाना होगा, यानी की बस पकड़ने के लिए भी अलग से लम्बी दुरी तय करनी होगी। इससे यात्रिओं के आने जाने में समय और पैसे दोनों की खपत ज़्यादा होनी है।

कुछ दिनों पहले कार्यकारिणी की बैठक में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने यह निर्देश दिया था कि बैरिया के आईएसबीटी परिसर में आधारित सभी कार्यो को तत्काल पूरा कर मीठापुर बस अड्डे को 31 जुलाई तक वहाँ शिफ्ट कर दिया जाये। और स्थान परिवर्तन के ठीक बाद बसों का संचालन भी शुरू कर दी जाए। यानी की मीठापुर से खुलने वाली प्राइवेट एवं बीएसआरटीसी की सारी बसे अब बैरिया से ही चली करेंगी। गौरतलब है कि मीठापुर से कुल 2600 बसों का परिचालन हुआ करता था जो पूरे 38 जिलों के लिए उपलब्ध हुआ करती थी। इनमे से 600 बसों को पहले ही बैरिया में शिफ्ट कर दिया गया था और अब दूसरे चरण के स्थानांतर परिक्रिया में बाकि के 2000 बसों को भी वहाँ भेजा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार खबरे यह भी आ रही है कि अचानक बसों को बैरिया भेजे जाने से ना ख़ुश वाहनों के मालिकों ने विरोध जताया है। प्रशासन लगातार दबाव बना रही थी बसों को बैरिया भेजने के लिए जिसके प्रति ना मंज़ूरी जताते हुए बस के मालिको ने पूरे दिन प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। जिसके परिणाम स्वरुप पूरे दिन बसों का परिचालन ठप रखे गए। आपको बता दें की अब मीठापुर बस स्टैंड का भी पूरी तरह से रूप बदलने वाला है, वहाँ बस स्टैंड को हटाने के बाद से मेट्रो स्टेशन बनाने की सरकार ने सुचना दी है। जल्द स्टेशन बनाने की परिक्रिया शुरू भी हो जाएगी।