Rajdhani-Express

मिथिला वासियों को बहुत जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। जिसके तहत मिथिलांचल में राजधानी एक्सप्रेस की एक नई सौगात मिल सकती है। मुख्यालय व रेलवे बोर्ड की ओर से इसे हरी झंडी मिलने पर दरभंगा, सीतामढ़ी के रास्ते डिब्रूगढ़-गुवाहाटी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन इस क्षेत्र शुरू होगा।

बता दें, समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने इसके लिए हाजीपुर मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया है। जिससे वहां से प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड के पास भेजा जा सके। इस ट्रेन का परिचालन बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते व बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते किया जा रहा है।

भेजे गए नए प्रस्ताव के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार के रास्ते फारबिसगंज, सुपौल, सहरसा तक आएगी। फिर सहरसा से सरायगढ़ रेल पुल होते हुए निर्मली, झंझारपुर होते हुए दरभंगा जाएगी। फिर वहां से सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा होते हुए गोरखपुर के रास्ते नई दिल्ली पहुंचेगी।

Join Telegram

Join Whatsapp