Amarjeet Kumar

आईएएस-आईपीएस की धरती कहे जाने वाली बिहार (Bihar) में होनहार लोगों की कमी नहीं है। अब बिहार के एक और लाल ने कमाल कर दिया है। पटना (Patna) के बोरिंग रोड (Boring Road) की गली में एक झोपड़ी में किराए पर रहने वाले अमरजीत कुमार (Amarjeet Kumar) को बेंगलुरु के अटरिया विश्वविद्यालय (Atria University) से इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई के लिए 35 लाख रुपए की स्कॉलरशिप (Scholarship) मिली है। उनकी इस उपलब्धि से उनकी माँ बहुत खुश हैं।

दरअसल, अमरजीत का परिवार गरीबी रेखा से नीचे श्रेणी में आता है और वह अपने परिवार से कॉलेज जाने वाले पहले सदस्य होंगे। 18 साल के अमरजीत की मां अरुणा देवी पटना में दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछा और बर्तन धोने का काम करती हैं। अमरजीत के पिता का निधन 2017 में हो चुका था और तब से मां ही घर का सारा बोझ उठा रहीं हैं।

अमरजीत को जो 35 लाख रुपए की स्कॉलरशिप मिली है उससे चार वर्षों के लिए उनकी पढ़ाई और रहने का खर्च के अलावा ट्यूशन, बोडिंग, लॉजिंग, किताबें आदि शामिल हैं। अमरजीत को यह स्कॉलशिप दिलाने में डेक्स्टेरिटी ग्लोबल ने मदद की थी। बता दें कि डेक्सटेरिटी ग्लोबल शैक्षणिक अवसरों और प्रशिक्षण के माध्यम से भारत और विश्व के लिए नेतृत्व की अगली पीढ़ी तैयार करने में लगी है।

Join Telegram

Join Whatsapp