motihari-snowfall

आज बिहार के मोतिहारी में एकदम कश्मीर जैसा दृश्य देखने को मिला, जब यहां बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। और यहां की सड़कों से लेकर खेतों तक सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखने लगा। तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मोतिहारी का न्यूनतम तापमान गिरकर 8.7 डिग्री पहुंच गया है।

शहरी इलाकों के अलावा अरेराज अनुमंडल के अरेराज ग्रामीण, पहाड़पुर प्रखंड क्षेत्र बलुआ खजुरिया में सड़कों और खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई। बारिश खत्म होने के बाद लोगों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया। हालांकि अचानक हुई ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। तेलहन, दलहन और आलू के फसल बर्बाद हो गए हैं। इस बारिश ने फिर से किसानों की कमर तोड़ दी है।

बिहार में 45 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं मौसम का रुख बदल रही हैं। राज्य के 38 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें पटना सहित 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलो मीटर ऊपर तक हो रहा है। देश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुरू हो गया है। इस कारण से बारिश हो रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp