15 नवंबर को बिहार पंचायत चुनाव के 7वें चरण का मतदान हुआ था। 7वें चरण में फरीदपुर रामपुर पंचायत में भी चुनाव हुआ। 17 नवंबर को हुई मतगणना में फरीदपुर रामपुर पंचायत के नीरज ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की। लेकिन उन्हे कहां पता था कि ये जीत उनके जीवन का काल बन जायेगा।
पटना में मंगलवार सुबह अपराधियों ने नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह-सुबह अपराधियों ने नाश्ता कर अपने ऑफिस में बैठे फरीदपुर रामपुर पंचायत के मुखिया नीरज को ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी। इसके बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी मुखिया के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वारदात पटना के जानीपुर थाना इलाके की है। जहां मंगलवार सुबह फरीदपुर बाजार में फरीदपुर रामपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। वारदात की सूचना मिलते ही फौरन पटना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया।
बता दें, 17 नवंबर को जीजा नीरज कुमार की जीत पर साला सतीश कुमार फरीदपुर गांव में बीच रोड पर DJ बजाकर डांस कर रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।