Home Politics मुनेश्वर चौधरी और राजेश राम,. ने थामा जदयू का हाथ, मुख्यमंत्री के...

मुनेश्वर चौधरी और राजेश राम,. ने थामा जदयू का हाथ, मुख्यमंत्री के काम की जम के तारीफ़.

muneshwar chaudhry joins jdu

मुक्यमंत्री नितीश कुमार और नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पूरी तरह से जदयू को मजबूत बनाने में लग गए हैं ,इस क्रम में शुक्रवार को बिहार के पूर्व मंत्री और गरखा (सारण ) से पांच बार विधायक रह चुके मुनेश्वर चौधरी और पूर्व एमएलसी राजेश राम जेडीयू में शामिल हो गए। दोनों ने जेडीयू के पार्टी कार्यालय में शिक्षा और भवन निर्माण मंत्री की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा।

जेडीयू में शामिल होने के पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने पार्टी में शामिल होने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा की rjd अब पहले जैसी पार्टी नहीं रह गई है। इसी वजह से मैंने खुश दिन पहले ही rjd पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने कहा की नितीश कुमार की विकास और कल्याणकारी योजनाओ को के चलने से बिहार के हर वर्ग को लाभ और फ़ायदा मिल रहा है। ये आने वाले दिनों में बिहार के लिए बहुत अच्छा सन्देश हैं।

इसके आगे चौधरी साहब ने कहा की बिहार के कोई और दूसरा नेता नितीश कुमार की तरह सुशान नहीं ला सकता। उनके जनकल्याणकारी योजना को देखते हुए ही मैंने उनकी पार्टी ज्वाइन करने का फैसला लिया , ताकि समाज की भलाई में होने वाले काम में मुझे भी अपना सहयोग देने का मौका मिले। और साथ में नितीश कुमार के साथ रह कर पार्टी को और मजबूत करने का कार्य करेंगे ताकि विकास कार्य में किसी तरह का बाधा नहीं आ सके।

इसके साथ की कांग्रेस पार्टी को चोर जेडीयू में शामिल हुए राजेश राम ने भी नितीश कुमार की तारीफ़ में कसीदे पढ़े और कहा की “मैं 2005 में जेडीयू से जुड़ा था। 2015 में गठबंधन के तहत कांग्रेस से जुड़ा और आज फिर यहां उपस्थित हूं।’ बता दें कि दोनों नेता दलित समुदाय से आते हैं।”

Exit mobile version