FLOOD WATER ENTERS IN MUNGER THANA
FLOOD WATER ENTERS IN MUNGER THANA

लगातार हो रही बारिश और गंगा ,बागमती ,सोन ,नदियों के बढ़ते जलस्तर से बिहार के मुंगेर और समस्तीपुर की हालत बहुत ज़ायदा ख़राब हो गई है। यहाँ के कई गाऊं में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। लोग अपना घर चोर कर सड़क और रेलवे लाइन के किनारे सरन लेने को मजबूर हैं। यहाँ के सभी स्कूल ,थाना ,ब्लॉक ,और अस्पताल में बाढ़ का पानी घुस जाने से स्तिथि काफी दयनीय हो गई है। गंगा दियारे में रहने वाले लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं।

मुंगेर जिले की बात करें तो बरियारपुर के अस्पताल परिसर सहित अस्पताल के गेट तक पानी आ गया है. अस्पताल जानें में लोगो को हो रही दिक्कतों को देखते हुए तत्काल अस्पताल को एक स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल में एका एक पानी घुस जाने के कारण कई दवाइयां सहित जरूरी सामान भींग गए. वहीं, बरियारपुर प्रखंड कार्यालय में बाढ़ पानी के प्रवेश कर जाने से प्रखंड कर्मियों को कार्य करने में काफी परेशानी बढ़ गई है. प्रखंड परिसर में बने कृषि कार्यालय स्वच्छता कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास कार्यालय, आपूर्ति कार्यालय के कमरे में बाढ़ पानी प्रवेश कर चुका है.

दूसरी तरफ बारिश और बाढ़ के पानी से समस्तीपुर म के सहरी लोग भी परेशान हैं। शहर के प्रसिद्ध स्कूलों में से एक जो अपने कई ख्यातियों के लिए चर्चित है, शहर का तिरहुत अकादमी. इन दिनों अपने बदहाली पर आंसू बहा रही है. फिल्ड से लेकर क्लासरूम तक हर जगह पानी ही पानी है. लंबी अवधि के बाद कोरोना की मार को झेल कर विद्यालय तो खुले, लेकिन विद्यालय आने वाले बच्चों की परेशानी कमी नहीं शहर के सड़कों पर दो से 3 फीट पानी को पार कर बच्चे स्कूल पहुंचते को मजबूर हैं.