modi and kovind
modi and kovind

7 फरवरी 2021 को बिहार विधानसभा का मुख्य भवन अपने 100 साल पुरे कर चूका है। 22 मार्च 1912 को पश्चिम बंगाल से अलग होने के बाद 7 फरवरी 1921 ही वो दिन था जब यह भवन बिहार उड़ीसा प्रांतीय परिषद की पहली बैठक का गवाह बना था। विधानसभा भवन के सौ साल पुरे होने पर शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया गया है। इस शताब्दी समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आएंगे और पीएम मोदी के भी आने की उम्मीद है।

इन दिनों बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा दिल्ली के दौरे पर हैं। दौरे पर उन्होंने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की और बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में आने का निमंत्रण भी दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की महामहिम ने समारोह में आने पर सहमति जताई है और उन्होंने इसके लिए दुर्गा पूजा के बाद का समय दिया है। इस बीच राष्ट्रपति ने बिहार को उर्वरता और मेघा की भूमि बताया।

दिल्ली दौरे पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की। इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री को शताब्दी समारोह में आने का न्योता भी दिया। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा की बिहार लोकतंत्र की जननी रही है और इसने समय समय पर देश ही नहीं पुरे विश्व को सही राह दिखाई है। हम सभी को परस्परिक सौहार्द बना के रखना होगा और सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास आज समय की ज़रूरत बन गया है और हमे इस राह पर आगे बढ़ना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार असाधारण मेधा और श्रमशीलता की धरती है और बिहार को आगे बढ़ाने से ही देश आगे बढ़ेगा।