क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उनका यह फैसला कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) द्वारा प्रदेश कांग्रेस समितियों के पुनर्गठन की सुविधा के लिए पांच राज्यों के पार्टी प्रमुखों के इस्तीफे की मांग के एक दिन बाद आया है। इन पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कैप्शन लिखा, “कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के अनुसार मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है।” उन्होंने वन लाइन का एक रेजिग्नेशन लेटर लिखा जिसमें उन्होंने कहा, “टू, अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी। आदरणीय महोदया, मैं PPCC के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।”
पंजाब में, कांग्रेस आम आदमी पार्टी (AAP) से हार गई, जिसने 117 सीटों वाली विधानसभा में से 92 सीटें जीतीं। नवजोत सिंह सिद्धू को पिछले साल जुलाई में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, लेकिन सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद भी अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल उठाने बंद नहीं किए।