nitish-kumar

बिहार में आज जेडीयू और राजद ने अपने अपने विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों से लेकर आम जनता और मीडिया सबकी निगाहें इसी बैठक पर टिकी थी। और अब इस बैठक का नतीजा यह निकला है कि बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन टूट गया है। सीएम नीतीश आज शाम 4:00 बजे राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे।

लेकिन इससे पहले जेडीयू की आज हुई बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि वे उनके साथ हैं और हमेशा उनके साथ ही रहेंगे। बिहार में पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी उठापटक से यह समीकरण तो स्पष्ट हो गया था कि बिहार में जदयू और बीजेपी का गठबंधन टूटने वाला है।

आज के जदयू की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने अपने विधायकों और सांसदों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा अपमानित करने का काम किया है। जेडीयू को षड्यंत्र के तहत खत्म करने की कोशिश भी की गई है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

बिहार में आज होने जा रहे बड़े राजनीतिक उलटफेर में नीतीश सरकार किसके साथ मिलकर सरकार बनाती है या फिर कुछ नया और रोचक समीकरण देखने को मिलेगा यह तो समय ही बताएगा। लेकिन यह स्पष्ट है कि बिहार में एनडीए का गठबंधन टूट गया है।

और अगर अब बात करें बिहार विधानसभा की सीटों की तो बिहार विधानसभा के कुल सीटों की संख्या है 243। और इसमें सरकार बनाने के लिए बहुमत साबित करने के लिए पार्टी को 122 सीटों की जरूरत पड़ेगी। हालांकि वर्तमान आंकड़ों को देखें तो बिहार में सबसे बड़ी पार्टी राजद है उसके पास विधानसभा के 79 सदस्य हैं। वहीं भाजपा के पास 77 तो जदयू के पास 45, कांग्रेस के पास 19, कम्युनिस्ट पार्टी के पास 12, AIMIM के पास 1, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के पास 4 सदस्य मौजूद हैं। इसके अलावा अन्य विधायक भी हैं।