Home Education NEET 2021 Result : NEET परीक्षा में बिहार के रहने वाले ज़ेया...

NEET 2021 Result : NEET परीक्षा में बिहार के रहने वाले ज़ेया बेलाल बने टॉपर

NEET ने 1 नवम्बर को NEET 2021 के रिजल्ट की घोषणा कर दी। जिसमें बिहार में कई विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है। जिसमें बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले मोहम्मद ज़ेया बेलाल ने 720 में से 715 अंक ला कर बिहार के टॉपर बने हैं। वही राजधानी पटना के दर्श कौस्तुभ ने 720 में से 706 अंक ला कर बिहार में दूसरा स्थान पाया है।

आपको बता दें कि NEET 2021 के परिणामों के अनुसार राजधानी पटना के रमन बनर्जी ने बिहार में टॉपरों की श्रेणी में तीसरा स्थान पाया है। तीसरा स्थान हासिल किया है। रमन को NEET रिजल्ट में 720 में से 705 अंक रैप्ट हुए हैं।

आपको बता दें कि पूरे बिहार में पहला स्थान पाने वाले मोहम्मद ज़ेया बेलाल मूल रूप से मधुबनी जिले के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम मोहम्मद मसूद आलम अंसारी है। अपने बेटे की सफलता पर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बेटे ने पहला स्थान पाकर अपने घर-परिवार के साथ-साथ पूरे बिहार का मान बढ़ा दिया है। NEET AIR के अनुसार ज़ेया बेलाल का रैंक 19वां है। ऐसा बताया जा रहा है कि ज़ेया बेलाल रहमानी सुपर 30 के स्टूडेंट हैं। पटना के दर्श कौस्तुब को NEET AIR 50वां है जबकि रमन बनर्जी का NEET AIR 103वां है।

Exit mobile version