पटना में जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लम्बे वक़्त से चल रही मेट्रो ट्रैन शुरू करने की तैयारी में अब तेज़ी आएगी। क्यूंकि राजधानी पटना में मेट्रो स्टेशनो को नए सिरे से बनाने के लिए प्रस्ताव मिलने लगे है। और उसके साथ ही जमीनो की अधिग्रहण भी अब जल्द शुरूहोने वाली है। जिसके लिए कुल 07 मौजा में 3.6041 एकड़ भूमि का प्रस्ताव मिला दिया गया था, लेकिन प्रस्ताव में कुछ गड़बड़ी होने के कारण अब कुल 04 मौजा जमीन का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया गया है।
इस नए सिरे के मुताबिक 4 मौजा के अंतर्गत पटना मेट्रो योजना को अब 2.1866 एकड़ भूमि दी जा रही है। इसमें पटना यूनिवर्सिटी और पीएमसीएच के पास की ज़मीं शामिल होगी। वहीं पटना के करबिगहिया इलाके में मेट्रो ट्रैन के चलने के लिए बन रहे फ्लाई-ओवर परियोजना में दो बिल्डिंग को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। और वहीं दूसरी ओर कारगिल चौक वाया पीएमसीएच फ्लाइओवर निर्माण के लिए अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। जिसके लिए विभिन्न संस्थानों से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।
कुछ दिनों पूर्व ही बिहार के डीएम फागु चौहान द्वारा भूमि अधिग्रहण को लेकर पटना जिले के कई प्रोजेक्टों की समीक्षा करवाई गई। इसमें सुपहौली, पोआव, देवरा जैसी तीन प्रमुख मौजा के लिए ज़मीन लेने का निर्णय किया गया है। और तो और इसके अलावा नेऊरा, दनियावां रेललाइन, बख्तियारपुर एवं फतुहा में एसटीपी प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की गई है। ऐसे में एक बात तो तय है कि सरकार जल्द से जल्द बिहार राज्य को बाकि के महानगर जैसा रूप देने को पूर्ण रूप से तैयार है।इसके अलावा नेऊरा दनियावां रेललाइन, बाढ़ से बख्तियारपुर तीसरी लाइन, फतुहा में एसटीपी प्रोजेक्ट आदि की समीक्षा भी की गई।