बाढ़ से मुश्किलें कम हुए नहीं की बिहार में अब मानसून ने भी अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से राजधानी पटना सहित बिहार के कई सारे जिलों में लगातार बारिश हो रहे है। मौसम विभाग ने इस बात की सूची पहले से ही दे दी थी मगर अब हालात चिंताजनक होते जा रही है। आपको बता दें की बिहार के अधिकतम जिले – क्षेत्र पहले से ही बाढ़ की चपेट में है ऐसे में लगातार बारिश होने से सरकार, प्रशासन एवं सभी इलाके के लोग अब तांव में नज़र आ रहे है।
दरअसल मानसून की ट्रफ लाइन अमृतसर, पटियाला से होकर बिहार के राजधानी पटना सहित बाकि के कुछ इलाको में अपनी असर दिखते हुए अरुणाचल प्रदेश को जा रही है। ऐसे में पर्वतीय छेत्रो का असर इधर बिहार के क्षेत्रों में ज़्यादा पप्रभावकारी दिख रही है। आपको बता दें की पिछले 24 घटने में बिहार में बारिश का दर करीबन 22 मिलीमीटर दर्ज़ की गई है। जिससे अब तक कुल 741.2 मिलीमीटर बारिश का दर प्रदेश में रिकॉर्ड हो चुके है। जानकारी के हिसाब से आइएमडी ने बिहार के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिए है। सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, कटिहार सहित अन्य कई सारे जिले है जहाँ लोगो को सतर्कता बरतने की भी चेतावनी दे दी गई है। अगले 2 दिन बेहद नाज़ुक होंगे, लगातार बारिश होते रहने की खबर आयी है साथ ही गंगा के जलस्तर बढ़ने से भी खतरा बना रहेगा।
दूसरी ओर जहाँ जहाँ बाढ़ की स्थिति है वहां एनडीआरएफ के 17 तो एसडीआरएफ कुल 7 टीमों को तैनात किया गया है। सभी जवानो को 24 घंटे सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही सभी तैनात अधिकारियों को अपने साथ तत्काल प्रयोग करने योग्य मेडिकल का सामान रखना होगा। और तो और जहाँ बाढ़ की स्थिति ज़्यादा नाज़ुक है वहां एनडीआरएफ की टीम के साथ नाव पर मेडिकल स्टाफ़ भी गस्ती करते नज़र आएगी।