nitish-kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज 28 जनवरी को राज्य कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। बिहार कैबिनेट की इस बैठक में जो निर्णय लिया गया उसमें निजी और कमर्शियल वाहनों को रद्द घोषित कर नए वाहन खरीदने पर राज्य सरकार टैक्स में छूट देगी। निजी वाहन मालिकों को 25 प्रतिशत की छूठ मिलेगी तो वहीं कमर्शियल वाहनों पर 15 प्रतिशत की टैक्स में छूट मिलेगी।

इसी के साथ बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी है। जिसमें बैंकों में योजनाओं की भेजी जाने वाली राशि को लेकर राज्यभर के बच्चों का मास्टर डाटा बनेगा। बिहार संग्रहालय के शासी निकाय के अध्यक्ष अब मुख्यमंत्री होंगे। पहले विकास आयुक्त अध्यक्ष होते थे।

साथ ही स्कूलों में बेंच डेस्क खरीदने के लिए 99 करोड़ की स्वीकृति दी गई। स्कूलों की शिक्षा समिति के माध्यम से इनकी खरीद की जाएगी। वहीं पेशाकर के रूप में मिले 73 करोड़ का वितरण नगर निकायों के बीच किया जाएगा। मंत्रिपरिषद की इस बैठक में कुल 18 एजेंडों पर निर्णय लिया गया। जिसमें नितीश कुमार, तारकिशोर प्रसाद, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार सहित कई माननीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माधयम से जुड़े हुए थे।

Join Telegram

Join Whatsapp