नीतीश सरकार ने अधिकारियों के लिए एक निर्देश जारी किया है। जिसके अनुसार अब हर शुक्रवार अधिकारियों को आम लोगों से मिलनी होगी। मिलने का समय अधिकारी तय करेंगे और साथ ही उसका प्रचारित भी करेंगे। पदाधिकारी आमलोगों की शिकायतों – समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निष्पादन भी सुनिश्चित कराएंगे। इसको लेकर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने गुरुवार को सभी विभागीय आलाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम को निर्देश जारी किया है।
मुख्य सचिव ने कहा है कि महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने, न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने एवं प्रशासन को और अधिक संवेदनशील बनाने के मकसद से उक्त कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जानी है। इसके अलावा और क्या-क्या करना है, इसको लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। हर सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को पदाधिकारी राज्य मुख्यालय में रहेंगे। अन्य दिनों में अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और विभागीय कार्यों की निगरानी और समीक्षा करेंगे। सुनिश्चित करेंगे की विभाग की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन समय पर हो।
मुख्य सचिव ने कहा है कि महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने, न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने एवं प्रशासन को और अधिक संवेदनशील बनाने के मकसद से उक्त कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जानी है। इसके अलावा और क्या-क्या करना है, इसको लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। हर सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को पदाधिकारी राज्य मुख्यालय में रहेंगे। अन्य दिनों में अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और विभागीय कार्यों की निगरानी और समीक्षा करेंगे। सुनिश्चित करेंगे की विभाग की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन समय पर हो।