ladies in bus
ladies in bus

क्षाबंधन से पहले बिहार सरकार ने राज्य की बहनो को एडवांस गिफ्ट दिया है। बिहार राज्य परिवहन विभाग ने बुधवार को घोषणा की 22 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन राज्य में महिलाए जो बस सेवा उपयोग करती है वे सभी मार्गो पर मुफ्त यात्रा कर सकेंगी I परिवहन मंत्री शीला कुमार ने बताया की सरकार ने यह कदम महिलाओ बिना किसी झिझक सिटी बस सर्विस उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए उठाया है

राज्य के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया की 22 अगस्त को महिलाए और लड़कियां बिना किसी टिकट के बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं I बसों की 65 फीसद सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और बसों में CCTV कैमरा भी लगाए गए हैं ताकि वे यात्रा करते समय सुरक्षित महसूस करें

इसी बीच कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र भारतीय डाक ने एक विशेष अभियान की शुरुवात की है I बाढ़ के मद्देनज़र जलरोधक लफाफाओ में राखियां पहुंचाई जाएंगी I यहां तक की देश के दूरदराज़ इलाकों में रहने वाले भाइयों तक भी राखिया पहुंचाई जाएंगी

बुधवार को पटना में जनरल पोस्ट ऑफिस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, बिहार सर्कल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कर्नल जलेश्वर कन्हार ने कहा, ‘यह सुनिश्चित करने के लिए, कि सभी राखियां समय पर वितरित की जाती हैं, हमारे कर्मचारी रात में और यहां तक कि छुट्टियों पर भी काम करेंगे।’ उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों को राखी पहुंचाने के लिए विशेष लेटर बॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अदनान अहमद ने कहा कि डाकिया बाढ़ प्रभावित इलाकों में पत्र और राखी पहुंचाने के लिए नावों का इस्तेमाल करेंगे।