बिहार में पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री का पद छोड़कर राज्यसभा जाने की अटकलें लगाई जा रही है। कहा जा रहा है कि CM नीतीश केंद्र में भूमिका निभाना चाहते हैं। इन अटकलों के बीच नीतीश कुमार खुद सामने आए और जवाब दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि मैं हैरान हूं कि कौन ऐसी झूठी खबरें फैला रहा है।
जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा गया कि क्या आप सीएम का पद छोड़ने वाले हैं तो उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कुछ भी छापते हैं. मैंने जब खुद पढ़ा तो हैरान रह गया। गौरतलब है कि बिहार सीएम नीतीश कुमार भले ही अब राज्य सभा जाने की खबरों को अफवाह बता रहे हों, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बयान में कहा था कि वो लोक सभा, विधान सभा और विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं, अब तक राज्य सभा बाकी है।
दरअसल, इन अटकलों की शुरुआत तब हुई थी जब खुद सीएम नीतीश ने राज्यसभा जाने की इच्छा व्यक्त की थी। उनका यह बयान ऐसे समय पर आया था जब उपराष्ट्रपति पद कुछ दिनों में खाली होने वाला है। इससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया था और माना जा रहा था कि नीतीश को अगला उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है।